गणेश चतुर्थी व्रत में क्या न खाएं - Ganesh chaturthi vrat me kya n khaye
गणेश चतुर्थी पर अगर आपने व्रत रखा है तो आपको कुछ बातें जान लेनी चाहिए जो आप आप व्रत रखते समय ध्यान दे सकते हैं, गणेश चतुर्थी व्रत में निर्जला और फलाहार दोनो तरह का व्रत रखा जाता हैं, कुछ लोग निर्जला व्रत रखते हैं, और कुछ लोग फलाहार, फलाहार व्रत रखते समय कुछ सावधानियां रखनी चाहिए, आइए देखते है ऐसी कौन सी सावधानियां हैं जिसे ध्यान रखना आवश्यक हैं।
संकष्टी चतुर्थी व्रत में क्या खाना चाहिए - गणेश चतुर्थी के लिए भोज्य पदार्थ
- गणेश चतुर्थी पर व्रत में जमीन के अंदर की चीजों को खाना वर्जित माना गया हैं, इसलिए गणेश चतुर्थी के दिन मूली, प्याज, गाजर, और चुकंदर का सेवन बिलकुल भी न करे।
- गणेश चतुर्थी पर अगर आपने व्रत रखा हैं तो काले नमक का प्रयोग बिल्कुल भी न करे इस दिन व्रत के नाम का ही प्रयोग करे।
- गणेश चतुर्थी के व्रत में कटहल से बनी हुई कोई भी चीज नही खाए जाती, अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको गणेश जी के क्रोध का सामना करना पड़ सकता हैं।
- गणेश चतुर्थी के व्रत में पापड़, चिप्स, पूड़ी, पकौड़ी, मूंगफली का प्रयोग बिल्कुल भी न करें।
- गणेश चतुर्थी के व्रत में तुलसी का प्रयोग नही किया जाता, इसलिए किसी भी प्रकार से तुलसी ग्रहण न करे
- गणेश चतुर्थी के व्रत में इस बात का ध्यान रखे की घर का कोई भी सदस्य तामसिक भोजन का प्रयोग न करे।
- गणेश चतुर्थी के व्रत के भोजन में मसालों का प्रयोग न करे, ऐसा करने से आपका व्रत खंडित हो जायेगा।
- गणेश चतुर्थी के व्रत में किसी का भी झूठा न खाए, क्योंकि ऐसा करने से आपका व्रत टूट सकता हैं।
- किसी भी प्रकार की नशीली चीजों का प्रयोग न करे।
एक टिप्पणी भेजें