उत्तराखंड से तमिलनाडु के इन 8 शिव लिंग का जानिए क्या है खास महत्त्व-


कल यानि 13 फरवरी को महाशिवरात्रि है, यह दिन हिन्दू धर्म को मानने वालो के लिए बहुत खास होता है, पौराणिक कथाओ में ऐसा कहा जाता है की इसी दिन श्रृष्टि का निर्माण हुआ था और कुछ लोग यह भी कहते है की इसी दिन माँ पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था इसलिए ये दिन हिन्दुओ के लिए काफी कहस होता है, 

महाशिवरात्रि हिन्दू पञ्चांग के अनुसार फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को मनाया जाता है.

आज इस मौके पर हम आपको बता रहे है भारत के कुछ महत्वपूर्ण शिव मंदिरों के बारे में, जिनमे बहुत गहरा रहस्य छिपा हुआ है.

एक हजार साल से पुराने ये 8 शिव मंदिर, जो एक दुसरे से 500 किमी. से 600 किमी. की दुरी पर स्थित है, मगर इन सभी मंदिरों की देशांतर रेखाए एक ही है, साधारण भाषा में कहा जाये तो ये सभी मंदिर एक ही लाइन में स्थापित है.





ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि क्या प्राचीन हिंदू ऋषियों के पास कोई ऐसी तकनीक थी, जिसके माध्यम से उन्होंने भौगोलिक अक्ष को मापा और इन सभी सात शिव मंदिरों को एक सीधी रेखा पर बनाया।

ऐसा हो सकता है क्योंकि बिना किसी माप प्रणाली के इन मंदिरों को एक सीधी रेखा में बनाना संभव नहीं है, खासतौर पर तब जबकि वे एक दूसरे से सैकड़ों किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। ये सभी मंदिर भौगोलिक दृष्टि से 79°E,41’,54” देशांतर रेखा पर स्थित हैं।

जानते हैं कौन से शिव मंदिर हैं ये...
केदारनाथ मंदिर - उत्तराखंड - (30.7352° N, 79.096)
कलेश्वरम - कलेश्वरा मुक्तेश्वर स्वामी मंदिर - तेलंगाना - (18.799° N, 79.90 )
श्री कलाहस्ती - श्री कलाहस्तेश्वरा मंदिर - आंध्र प्रदेश - (13.789° N, 79.79)
कांचीपुरम - एकाम्बरेश्वर मंदिर - तमिलनाडु - (12.94° N, 79.69)
थिरुवनैकवल - जंबुकेश्वर मंदिर - तमिलनाडु - (10.853° N, 79.70)
तिरुवन्नैमलाई - अन्नामलाइयर मंदिर - तमिलनाडु - (12.231°N, 79.06)
चिदंबरम - थिल्लई नटराज मंदिर - तमिलनाडु - (11.39°N, 79.69)
रामेश्वरम - रामानाथस्वामी मंदिर - तमिलनाडु - (9.2881°N, 79.317)
भारत में स्थित 12 ज्योर्तिलिंग 

इन 8 मंदिरों में से पांच प्रकृति के पांच तत्वों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिन तत्वों पर पूरे ब्रह्मांड का निर्माण होता है। ये तत्व वायु, जल, अंतरिक्ष/आकाश, पृथ्वी, अग्नि है। इन्हें हिंदू धर्म ग्रंथों में पंच भूत के नाम से जाना जाता है।

उत्तराखंड से तमिलनाडु के इन 8 शिव लिंग का जानिए क्या है खास महत्त्व- 5 of 5


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने