Opal Ratna: ओपल रत्न किसे पहनना चाहिए. जानिए फायदे और नुकसान

ओपल रत्न किसे पहनना चाहिए

ओपल रत्न किसे पहनना चाहिए? opal stone/ratna kise pahanana chaahiye

Opal ratna kise pahanana chaahiye: Opal Ratna (ओपल रत्न) शुक्र ग्रह का रत्न माना जाता हैं, यह रत्न वैवाहिक जीवन का कारक माना गया हैं, पुरुष जाति के ओपल रत्न धारण करने से वैवाहिक सुख मिलेगी, ओपल रत्न भौतिक सुख सुविधा का कारक माना गया हैं।

Opal Ratna (ओपल रत्न) के पहनने से अभिनय, कला, संगीत में काफी मदद मिलती हैं, चर्म रोग जैसी बीमारी में भी ओपल रत्न उपयोगी हैं,  ओपल ठंड प्रवृति का होता है, व्यक्ति के अंदर गरम खत्म करता हैं, आंखो में जलन खत्म करता हैं।

कुंडली में अगर शुक्र कारक है तब ओपल रत्न पहनना चाहिए, अगर कुंडली में शुक्र मारक है तो भूलकर भी ओपल रत्न का धारण नही करना चाहिए।

Opal Ratna (ओपल रत्न) को वृषभ लग्न, वृषभ राशि, और तुला राशि, तुला लग्न वालो को अच्छा फल देता हैं, कन्या लग्न, मकर लग्न, कुंभ और मिथुन लग्न वाले लोग भी इसे पहन सकते हैं।

कुंडली का जांच कराए जाने के बाद ही ओपल रत्न धारण करे।

ओपल रत्न किस धातु में पहनना चाहिए?

Opal ratna kis dhatu me pahne: Opal Ratna (ओपल रत्न) को चांदी की अंगूठी में शुक्रवार के दिन प्रतिष्ठा के साथ धारण करना चाहिए, तब आपको लाभ होगा, ओपल सवा सात रति हो या सवा आठ रति हो अपने राशि के हिसाब करें, ओपल पहनने से दैवीय शक्तियों का आशीर्वाद मिलता हैं, और स्त्री सुख मिलता हैं।

ओपल को लग्न और राशि दिखाकर ही पहनना चाहिए।


ओपल रत्न किस उंगली में पहनना चाहिए?

Opal Ratna (ओपल रत्न) तर्जनी अंगुली में शुक्रवार के दिन प्रतिष्ठा के साथ पहनना चाहिए।


ओपल रत्न के फायदे और नुकसान. Opal Stone Benefits in Hindi

Opal ratna ke fayde: Opal Ratna (ओपल रत्न) को पूर्ण प्रतिष्ठा के साथ धारण करें, ओपल रत्न पर पारदर्शिता होती हैं, बिजली जैसी चमक वाली आकृति होती हैं, ओपल रत्न जीवन में सदा चमक धमक वाला होता हैं बहुत फायर होता हैं, फायर वाला ओपल रत्न पहनने से सारी समस्याएं खत्म हो जाती हैं। 

ओपल रत्न पहनने से व्यापार वाली समस्या खत्म हो जाती है, जिसके अंदर बेचैनी और घबराहट जैसी समस्या होती है वो खत्म हो जाती हैं, यह रत्न शादी में भी काफी उपयोगी हैं, ओपल धारण करने से नया व्यापार का शुरुआत होने की संभावना बढ़ जाती हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपल बहुत अच्छा होता हैं।

कुंडली का विश्लेषण कराने के बाद ही धारण करें।

Opal Ratna: ओपल रत्न किसे पहनना चाहिए. जानिए फायदे और नुकसान 5 of 5


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने