बच्चो के नामकरण के लिए भगवान शिव से प्रेरित 125 नाम
Names Inspired by Lord Shiva's Names
भगवान शिव के नाम पर लड़कों के नाम
1 . आशुतोष -- सदा प्रसन्न और संतुष्ट रहने वाले
2 . अभिगम्य -- सब कुछ आसानी से प्राप्त करने वाले
3 . अनीश्वर -- जो स्वयं ही सबके स्वामी हैं
4 . अभिराम -- स्नेह का भाव रखने वाले
5 . अभिवद्य -- जिसके प्रति सभी को श्रद्धा और सम्मान हो
6 . अचलोपम -- गतिहीन, धैर्यवान
7 . अचिंत्य -- जो कल्पना से परे हो
8 . अहिर्बुध्न्य -- कुण्डलिनी को धारण करने वाले
9 . अधोक्षज -- रचयिता
10 . आदिकर -- प्रथम रचयिता
11 . अज -- जन्म रहित
12 . अक्षयगुण -- असीम गुण वाले
13 . आलोक -- संसार, दृष्टि, रूप
14 . अमरेश -- देवताओं के देव
15 . अमर्त्य -- जिसने मृत्यु को जीत लिया हो
16 . अनघ -- जो पाप और दोष रहित हो
17 . अनंतदृष्टि -- भविष्य को देखने वाले
18 . अनिकेत -- जगत के पिता
19 . अनंत -- देशकालवस्तु रूपी सीमा से रहित
20 . अपवर्गप्रद -- कैवल्य मोक्ष देने वाले
21 . अव्यग्र -- कभी भी व्यथित न होने वाले
22 . आयुधि -- त्रिशूल को धारण करने वाले
23 . बलवान -- शक्तिवान
24 . भैरव -- वह जो भय को जीत सके, दुर्जेय
25 . भालनेत्र -- जिसके माथे पर नेत्र हो
26 . भावेश -- जगत के ईश्वर
27 . भोलेनाथ -- प्रभु जो सबके प्रति दयालु और परोपकारी हैं
28 . भूदेव -- पृथ्वी के भगवान
29 . बीजाध्यक्ष -- जो गुण और दोष दोनों को नियंत्रित करे
30 . ब्रह्मकृत -- वेदों को लिखने वाले
31 . चारुविक्रम -- सुन्दर पराक्रम वाले
32 . चंद्रपाल -- जो चंद्रमा को नियंत्रित करे
33 . चिरंजीव -- दीर्घजीवी, अमर
34 . चंद्रप्रकाश -- चंद्रमा द्वारा उत्सर्जित प्रकाश
35 . धृतिमान -- धैर्यवान, तृप्त
36 . देवाधिदेव -- देवताओं के देव
37 . देवर्षि -- दिव्य ऋषि
38 . देवेश -- देवताओं के देवता
39 . ध्रुव -- अचल
40 . ध्यानदीप -- ध्यान और एकाग्रता के दिव्य पुरुष
41 . दिगंबर -- जो आकाश को ही वस्त्र के रूप में पहने
42 . दुर्धर्ष -- किसी से नहीं दबने वाले.
43 . दुर्जय -- अजेय
44 . दुर्वासा -- जो कठिन जगह पर रहता हो
45 . गिरिप्रिय -- पर्वत प्रेमी
46 . गजेंद्र -- जिसने हाथी को जीत लिया हो
47 . गणनाथ -- गणों के स्वामी
48 . गिरिधन्वा -- मेरू पर्वत को धनुष बनाने वाले
49 . गंगाधर -- जिसने गंगा को धारण किया हो
50 . गिरिजापति -- देवी पार्वती के पति
51 . गिरीश -- पर्वतों के देव
52 . गुरुदेव -- वह जो सभी प्राणियों का स्वामी हो
53 . हर -- पापों व तापों को हरने वाले
54 . जगदाधिज -- ब्रह्मांड की शुरुआत में उत्पन्न होने वाले
55 . जगदीश -- विश्व के ईश्वर
56 . जतिन -- जिसने बालों को उलझाया हो और अनुशासित हो
57 . कैलाश -- कैलाश पर्वत पर रहने वाले देव
58 . कैलाशनाथ -- कैलाश पर्वत के स्वामी
59 . कलाधार्य -- जो अपने सिर पर अर्धचंद्र को सुशोभित करता है
60 . कमलाक्षण -- जिसके कमल जैसे नेत्र हों
61 . कांता -- जो सुंदर हो
62 . कृत्तिवासा -- गजचर्म पहनने वाले
63 . ललाटाक्ष -- जिसके माथे पर सब कुछ देखने वाला नेत्र हो
64 . लिंगाध्यक्ष -- सभी लिंगों के स्वामी
65 . लोकपाल -- जो विश्व के कल्याण का ध्यान रखता है
66 . मदन -- प्रेम के देवता
67 . मधुकलोचन -- लाल नेत्र वाले
68 . महाबुद्धि -- जो अत्यंत बुद्धिमान हो
69 . महादेव -- प्रभु जो सबसे महान हैं
70 . महाकाल -- सबसे शक्तिशाली भगवान
71 . महासेनजनक -- कार्तिकेय के पिता
72 . महाशक्तिमय -- वह जिसे प्रचुर शक्ति प्राप्त है।
73 . महेश्वर -- महान ईश्वर
74 . मृत्युंजय -- जिसने मृत्यु को जीत लिया हो
75 . नागभूषण -- जो नाग को आभूषण के रूप में पहने
76 . नटराज -- शिव की नृत्य की मुद्रा
77 . नीलकंठ -- जिसका नीले रंग का गला हो
78 . नित्यसुंदर -- जो हमेशा सुंदरता और चमक के साथ रहे
79 . नियम -- अनुशासन
80 . नीललोहित -- नीले और लाल रंग वाले
81 . पाशविमोचक -- बंधन से छुड़ाने वाले
82 . परशुहस्त -- हाथ में फरसा धारण करने वाले
83 . पद्मगर्भ -- कमल के आकार के पेट वाले
84 . पूषदंतभित -- पूषा के दांत उखाड़ने वाले
85 . पंचवक्त्र -- पाँच मुख वाले
86 . प्रजापति -- प्रजा का पालन करने वाले
87 . परम -- सर्वोच्च
88 . परमात्मा -- तीनों लोकों के स्वामी
89 . प्रमथाधिप -- प्रमथगणों के अधिपति
90 . पुराराति -- पुरों का नाश करने वाले
91 . परिवर्ध -- प्रधान, रक्षा करने वाला
92 . पशुपति -- सभी प्राणियों के स्वामी
93 . पतिखेचर -- सभी पक्षियों के स्वामी
94 . पिनाकी -- पिनाक धनुष धारण करने वाले
95 . प्रणव -- जिसने ‘ओम’ की उत्पत्ति की
96 . प्रियभक्त -- जो सभी भक्तों से सार्वभौमिक रूप से प्यार करता है
97 . पुष्कर -- जो पोषण प्रदान करता है
98 . रविलोचन -- जिसकी सूरज रूपी आँखें हों
99 . रूद्र -- शिव का एक रूप
100 . सदाशिव -- हमेशा प्रसन्न रहने वाला
101 . सात्विक -- सत्व गुण वाले
102 . सर्वशिव -- सदा शुद्ध
103 . शर्व -- कष्टों को नष्ट करने वाले
104 . शाश्वत -- नित्य रहने वाले
105 . शंभू -- आनंद का निवास
106 . शंकर -- आनंद के परम दाता, शुभ
107 . शूलपाणी -- हाथ में त्रिशूल धारण करने वाले
108 . शूलीन -- त्रिशूल धारण करने वाले
109 . श्रीकंठ -- सुंदर गले वाले
110 . श्रीकांत -- सुंदर शरीर वाले
111 . सोमेश्वर -- जो चंद्रमा के देव हों
112 . सुखद -- आनंद देने वाले
113 . सुप्रीत -- सभी के प्रिय
114 . स्वयंभू -- जो स्वयं उत्पन्न हुए हों
115 . तारक -- सबको तारने वाले
116 . त्रिलोकपति -- तीनो लोकों के स्वामी
117 . त्रिपुरारी -- त्रिपुर असुर के संहारक
118 . त्रिशूलीन -- त्रिशूल को धरने वाले
119 . उमापति -- उमा यानी पार्वती के पति
120 . उत्तरण -- रक्षा करने वाले
121 . वरद -- वरदान देने वाले
122 . विश्वेश्वर -- सारे विश्व के ईश्वर
123 . वीरभद्र -- वीर होते हुए भी शांत स्वरूप वाले
124 . वृषांक -- बैल के चिह्न वाली ध्वजा वाले
125 . व्योमकेश -- आकाश रूपी बाल वाले
एक टिप्पणी भेजें