आप सभी को राम-राम मित्रो! आज हम आपके लिए लेकर आये है सत्यनारायण व्रत कथा (satyanarayan vrat katha) इन हिंदी pdf download , यह बहुत ही महत्वपूर्ण किताब है, यह किताब श्री सत्यनारायण भगवान की कथा (satyanarayan bhagwan ki katha) के पूजा के उपयोग में आता है , वैसे तो यह कथा हर पूर्णमासी को की जाती है,
ऐसा माना जाता है की यह पूजा भगवान विष्णु के सत्य रूप की पूजा है, भगवान विष्णु के कई स्वरुप है इन सभी रूपों में श्री सत्यनारायण भगवान भी अत्यंत महत्वपूर्ण और फलदायी है. श्री सत्यनारायण भगवान की कथा (satyanarayan bhagwan ki katha) मनोकामना पूर्ण करने के लिए भी किया जाता है, इस कथा को करने से भगवान विष्णु की असीम कृपा की प्राप्ति होती है.
सत्यनारायण व्रत कथा इन हिंदी pdf download
सत्यनारायण की असली कथा pdf
सत्यनारायण भगवान की कथा pdf download
सत्यनारायण व्रत कथा संस्कृत सम्पूर्ण pdf download
श्री सत्यनारायण भगवान की कथा का वर्णन स्कन्द पुराण में किया गया है , स्कन्द पुराण के अनुसार भगवान सत्यनारायण श्री हरि विष्णु का ही दूसरा रूप हैं और इस कथा की महिमा को भगवान सत्यनारायण ने अपने मुख से देवर्षि नारद को बताया और सुनाया था.
श्री सत्यनारायण भगवान की कथा पूजन सामग्री
- भगवान शालिग्राम की फ़ोटो या मूर्ति
- चार केले के पत्ते
- एक चौकी
- पंचामृत
- दस पान के पत्ते
- दस सुपारी
- एक कलश
- एक नारियल
- पुष्प
- चंदन
- मोली
- चावल
- दीपक
- अगरबत्ती
- याघोपवित जोड़ा 2
- तुलसी दल
- एक मीटर
एक टिप्पणी भेजें