19 अगस्त , बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत केस को जांच के लिए सीबीआई को देने के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने अब नया विवाद फिर से शुरू कर दिया है, इस बार फिर से कोरोना का हवाला देते हुए बृहन्मुंबई नगर निगम ने कहा है कि सीबीआई के अधिकारी अगर जांच के लिए 7 दिन से अधिक समय लेंगे तो उन्हें इसकी लिखित अनुमति लेनी होगी ।
BMC ने बयान जारी कर कहा की - सीबीआई की टीम सुशांत केस की जांच के लिए आती है तो उसे सिर्फ 7 दिनों के लिए हम इज़ाज़त देंगे, अगर उनको 7 दिनों से ज्यादा रुकना होगा तो उन्हें हमसे ईमेल के जरिये लिखित इज़ाज़त लेनी होगी ।
आपको बता दें की मुंबई नगरनिगम जिसे BMC कहते है, नगनिगम के कमिश्नर ने कहा की - सिर्फ 7 दिनों के लिए ही हम सीबीआई को छुट देंगे, 7 दिनों से ज्यादा रुकना है तो सीबीआई वालो को हमसे लिखित में इज़ाज़त लेनी होगी ।
If CBI team comes for 7 days they'll be automatically exempted from quarantine & if they come for more than seven days period then they have to apply for exemption through our email id & we'll exempt them: Iqbal Singh Chahal, Commissioner, Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC)— ANI (@ANI) August 19, 2020
टिप्पणी पोस्ट करें