उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहनेवाला शाहबेज रिजवी को आखिरकार उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार ही कर किया, वह नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन उसके भागने से पहले ही यूपी पुलिस ने खोज निकाला ।
आपको बता दे कर्नाटक की राजधानी बेंगुलुरू में हुए हिंसा के बाद इसने बेंगुलुरू के कांग्रेस विधायक के भांजे का सर कलम करने पर 51 लाख का इनाम रुपये का इनाम रखा था , जिसके बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस उसके पीछे पड़ी थी, कई जगहों पर छापेमारी के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
शाहबेज रिवी का विडियो सरकार की नजर में आया और इसके खिलाफ फ़ौरन केस दर्ज किया गया जिसके बाद ये अंडरग्राउंड हो गए, ये नेपाल चलाने की फ़िराक में यूपी पुलिस ने ताहततोड़ छापेमारी की थी और इसे दबोचा तक पहुँचा दिया ।
ज़्यादा दूर भाग नहीं पाया, यूपी पुलिस ने धर दबोचा !! https://t.co/XmhWqIxf9z pic.twitter.com/pxEzzBXb1M— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) August 14, 2020
टिप्पणी पोस्ट करें