मध्यप्रदेश में अपनी सरकार गवाने के तीन महीने बाद ही राजस्थान में कांग्रेस संकट में दिखाई दे रही है क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया 25 विधायकों के साथ दिल्ली पहुँच गये है। इंडिया टुडे के रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के नेतृत्व ने सोनिया और राहुल गांधी दोनों को स्थिति के बारे में जानकारी दे दी है। "सोनिया गांधी इस मामले पर बात करेंगी और सभी को एक साथ काम करना होगा, जो भी मतभेद हैं।" मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल कहा कि भाजपा मध्य प्रदेश में विधायकों को रिश्वत देकर राज्य में सत्ता हथियाने की कोशिश कर रही है।
अशोक गहलोत ने कहा कि हाल ही में हुए राज्यसभा चुनावों में भाजपा ने भी इस तरह के प्रयास किए। इस बीच, भाजपा ने इन आरोपों को रफा-दफा कर दिया और अशोक गहलोत पर आरोप लगाया कि वे कांग्रेस के भीतर मौजूद लोगों की ओर से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं, और कोरोनोवायरस महामारी का तुरंत जवाब देने में उनकी सरकार की विफलता है।
For the last 24 hours, @SachinPilot , normally the most accessible of leaders, has not been picking up phones of journalists. Sure sign that a Rajasthani thali is being cooked. Chef is in Delhi, kitchen is in Jaipur. We wait to see how many MLAs are served! Watch this space!— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) July 12, 2020
All eyes are on Sachin Pilot, who according to multiple reports arrived in Delhi with several MLAs on Sunday, as Rajasthan politics becomes a big talking point. https://t.co/PcYVmON73N— Twitter Moments India (@MomentsIndia) July 12, 2020
टिप्पणी पोस्ट करें