भारत-नेपाल के बीच सीमा विवाद के बीच एक खबर आ रही है बिहार के सीतामढ़ी से, जहाँ अपने खेत में काम करने गये भारतीय किसानो को घेर कर नेपाली पुलिस ने अंधाधुंध गोली चलायी है, जिसमे चार भारतीय किसानो को गोली लगी है, और उसमे एक की मौत भी हो चुकी है.
पीड़ित के पिता नागेश्वर राय ने स्थानीय मीडियाकर्मियों को बताया कि उनकी कृषि भूमि नेपाल के नारायणपुर में है, जहां उनका बेटा काम कर रहा था, वही नेपाली पुलिस और भारतीय किसानो के बीच झडप हो गयी , उसके बाद नेपाली पुलिस ने 15 राउंड फायरिंग की ।
Bihar: One dead, two injured in firing in Sitamarhi near India-Nepal border, confirms Sashastra Seema Bal IG of Bihar sector. Locals allege it was caused due to firing from Nepal side. pic.twitter.com/zr5YaJN9YE— ANI (@ANI) June 12, 2020
SSB 51st Bn Commandant has already spoken with SP Sarlahi (Nepal) & had apprised SP Sitamarhi about this incident. SP Sarlahi is in touch with SP Sitamarhi. They'll be instituting a case & it's a matter of investigation: DG SSB on firing near India-Nepal border today pic.twitter.com/UCeqwGpHOY— ANI (@ANI) June 12, 2020
नेपाल भारत के साथ 1,850 किलोमीटर की खुली सीमा साझा करता है और लोग काम के लिए नेपाल की सीमा को पार करते है और पारिवारिक यात्रा करते हैं। बिहार के सीमावर्ती जिलों में रहने वाले अधिकांश भारतीयों की शादी नेपाल में सीमा के दूसरे भाग पर होती है।
नेपाल ने भारत के कुछ क्षेत्रों जैसे लिपुलेख और कालापानी को अपने मानचित्र में दिखाए जाने के बाद दोनों देशों के संबंधों में खटास आई है।