हाल के दिनों में कथावाचक मोरारी बापू काफी विवादों में रहे, इनके बहुत सारे कथाओ के क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिसके बाद सनातन धर्म को मानने वालो में काफी रोष था, इनके बहिष्कार की मांग उठने लगी, कई लोगो ने तो ये तक कह दिया की "मोरारी बापू" ने व्यासपीठ की मर्यादा का अपमान किया है, और सोशल मीडिया पर लोग ये भी कहने लगे की इन कथावाचको को फंडिंग खाड़ी देशो से होती है.
इनके विडियो से आहात होकर गुजरात में भाजपा के पूर्व विधायक "पबुभा माणेक" ने उनके तरफ हाथ बढाकर मारने की कोशिश की तभी दाहिनी ओर बैठीं जामनगर से भाजपा सांसद पूनम माडम तुरंत बीच में आ गईं और बापू को बचा लिया, मोरारी यहां मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के चरणों में शीश नवाने आए थे। वे मंदिर परिसर में बैठकर मीडिया से बात कर रहे थे,
विधायक का आरोप था की "मोरारी बापू" ने भगवान कृष्णा के भाई "बलराम" पर विवादस्पद टिप्पड़ी की थी, जिसको लेकर अहीर समाज में गुस्सा है,
मोरारी बापू ने मिर्जापुर में कहा था की कृष्ण के भाई बलराम मदिरापान करते थे,