अपने आप को दलित नेता कहने वाले "भीम आर्मी" अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण का असली चेहरा सामने आया है, महिलाओ के प्रति इसकी गंदी सोच भी सामने आई है, इस घटिया इंसान ने गुजरात की एक राष्ट्रवादी महिला "काजल हिंदुस्तानी" को सोशल मीडिया पर इतने भद्दे-भद्दे टिप्पड़ियां की है , जो हम लिख नही सकते ।
इसके ट्विटर कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, और लोग इसे गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है, इसने ब्राह्मण समुदाय को भी गालियाँ दी है, काजल सिंघला के कुछ पोस्ट हम शेयर कर रहे है, जिसके बाद आपको पता चल जाएगा , चंद्रशेखर उर्फ रावण ने कितनी गन्दी-गन्दी गालियाँ दी है ।
दरसअल काजल सिंघला सोशल मीडिया पर अपने राष्ट्रवादी विचारों को शेयर करती रहती है, ऐसे ही उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया , जिसके बाद चंद्रशेखर उर्फ रावण ने काजल सिंघला को टैग करके गालियाँ देना शुरू कर दिया ।
महिला आयोग ने की शिकायत
सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने चंद्रशेखर आज़ाद उर्फ रावण के खिलाफ कार्रवाई कर दी है।