कोरोना वायरस संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. काटजू ने ट्वीट कर रामायण और महाभारत दिखाने को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है.
मार्कंडेय काटजू ने ट्विटर पर लिखा, "रोमन सम्राट कहते थे कि अगर आप लोगों को रोटी नहीं दे सकते तो उन्हें सर्कस दे दो और हमारे आधुनिक भारतीय सम्राट कहते हैं कि अगर आप लोगों को रोटी नहीं दे सकते हैं तो उन्हें रामायण और महाभारत दिखा दो. हरि ओम."
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन लागू किया था. जिसे बाद में तीन मई तक और बढ़ा दिया गया.
The Roman Emperors used to say '' If u cannot give people bread give them circuses ''. Our modern Indian Emperors say '' If u cannot give people bread, show them Ramayan and Mahabharat on Doordarshan ''— Markandey Katju (@mkatju) April 30, 2020
Hari Om
इस बीच लोग घरों से ना निकलें इसलिए सरकार ने दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत का री-टेलीकास्ट करने का ऐलान किया. 28 मार्च से रामायण का री-टेलीकास्ट किया जाने लगा.