वकील प्रशांत भूषण ने प्रसिद्ध टीवी सीरियल "रामायण" को बंद करने की मांग की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया, और फटकार लगाई और कहा : कोई भी टीवी पर कुछ भी देख सकता है ' ।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले प्रशांत भूषण ने "रामायण" सीरियल को लेकर एक विवादित ट्वीट भी किया था जिसको लेकर लोगो मे काफी आक्रोश था , और कई जगह FIR भी हुई थी, लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण के गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी थी ।
#Breaking | Ramayana row: SC slams petitioner Prashant Bhushan.— TIMES NOW (@TimesNow) May 1, 2020
'Anybody can watch anything on TV', says SC. pic.twitter.com/FWCRuiWWYT