आज बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पर एक कडवी बात कह दी, अक्सर बीजेपी के नेता ही इस तरह की बात करते है, कोई भी सेक्युलर दल कांग्रेस को लेकर इस तरह की बात नहीं कहता पर मायावती ने आज ये बात कह दी.
देश में गरीबी, भुखमरी, गंदगी और हर तरह की समस्या के लिए मायावती ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है
मायावती ने कहा की - आज देश में कई तरह की समस्या है, लॉक डाउन के कारण सबसे ज्यादा गरीब और मजदुर परेशान है और ऐसे लोग जो की गरीबी और बेरोजगारी के कारण दुसरे राज्यों में पलायन कर गए थे
मायावती ने कहा की - ये सब कांग्रेसियों के कारण ही हुआ है, कांग्रेस ने ही देश पर 60 साल राज किया है और अगर कांग्रेस ने देश का भला किया होता तो देश में गरीबी और बेरोजगारी ही न होती और न ही किसी को अपने राज्यों से रोजगार के लिए पलायन करना पड़ता.
बता दें की उत्तर प्रदेश सरकार ने कोटा में अपनी बसें भेजी थी, पर बाद में पता चला की छात्रों की संख्या तो कहीं ज्यादा है, ऐसे में छात्र बस अड्डे पर ही न फंसे रहे तो यूपी सरकार ने राजस्थान सरकार से 70 बसों की सहायता ली, बाद में राजस्थान सरकार ने 70 बसों के लिए यूपी सरकार से 36 लाख रुपए मांग लिए, यूपी सरकार ने ये पेमेंट पूरी कर दी, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है
1. राजस्थान की कांग्रेसी सरकार द्वारा कोटा से करीब 12000 युवा-युवतियों को वापस उनके घर भेजने पर हुए खर्च के रूप में यूपी सरकार से 36.36 लाख रुपए और देने की जो माँग की है वह उसकी कंगाली व अमानवीयता को प्रदर्शित करता है। दो पड़ोसी राज्यों के बीच ऐसी घिनौनी राजनीति अति-दुखःद। 1/3— Mayawati (@Mayawati) May 22, 2020