हाल ही में एक शख्स ने एक्टर 'सोनू सूद' से मदद की गुहार लगाते हुए ट्वीट किया. उन्होंने कहा, "ईस्ट यूपी में कहीं भी भेज दो सर, वहां से पैदल चले जाएंगे अपने गांव सर." शख्स के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा, "पैदल क्यों जाओगे दोस्त?? नम्बर भेजो." एक्टर के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
पैदल क्यों जाओगे दोस्त?? नम्बर भेजो। https://t.co/48vflmw4DA— sonu sood (@SonuSood) May 22, 2020
परसों माँ की गोद mein सोएगा मेरे भई। सामान बांध। ❣️ https://t.co/tKD68JLUK2— sonu sood (@SonuSood) May 23, 2020
उनसे कहो सम्पर्क करें। उनका गाँव बुला रहा है ❣️🙏 https://t.co/GbrN0zxEsm— sonu sood (@SonuSood) May 23, 2020