कांग्रेस नेता अलका लांबा ने फिर एक बार विवादित टिपण्णी की है, प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अपमानजनक बयान दिया है.
अलका लांबा ने प्रधानमंत्री मोदी और योगी को नपुंसक बताया और साथ ही ये भी कहा है की मैं दोनों पर थूकती हूँ, अलका लांबा ने कहा की - ऐ मोदी और ऐ योगी तुम दोनों नपुंसक हो और मैं तुम दोनों पर थूकती हूँ,
ये अलका लांबा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल का ट्विट है जिसमे वो प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर अपमानजनक बातें कह रही है.
आपको बता दे की ये कोई पहला मामला नहीं है जब अलका लांबा ने इस तरह की बयानबाजी की हो, इससे पहले भी वो बीजेपी नेताओं और आरएसएस के लोगो के खिलाफ इसी तरह की बयानबाजी करती आई है, ये काम और ये भाषा अलका लांबा के लिए कोई नया नहीं है.
Watch "Alka Lamba ने कहा, Modi-Yogi तुम्हारे मुंह पर थूकती हूं, तुम दोनों नपुंसक हो" on YouTube https://t.co/Oahedp7Q7l— Alka Lamba India 🇮🇳🙏 (@LambaAlka) May 24, 2020