पालघर में मिशनरी प्रभाव वाले इलाके में 2 हिन्दू साधुओं को उन्मादी भीड़ ने मौत के घाट उतार दिया, जब हिन्दू साधुओं को मौत के घाट उतारा जा रहा था तब उसी स्थान पर महाराष्ट्र की पुलिस, सत्ता में बैठी एनसीपी के नेता और सीपीएम के कार्यकर्त्ता मौजूद थे ।
इस मामले में महाराष्ट्र की सरकार बड़े पैमाने पर लीपापोती कर रही है, और मामले में असल अपराधियों और षड्यंत्र को छिपाया जा रहा है ।
मामले को लेकर जब पत्रकार अर्नब गोस्वामी ने सोनिया गाँधी से सवाल पुछा तो उनके खिलाफ 200 केस भी दर्ज कर दिए गए, साफ़ हो गया की पालघर के मामले में बहुत कुछ ऐसा है जो सामने नहीं आ सका है ।
अब पालघर साधुओं के केस में बड़ी जानकारी ये सामने आई है की देश में कई बड़े केस लड़ चुके सुब्रमण्यम स्वामी पालघर साधुओं के लिए केस लड़ेंगे, इस बात की जानकारी सुब्रमण्यम स्वामी के साथ काम करने वाले वकील इश्करण सिंह भंडारी ने दी ।
बता दें की डॉ स्वामी ने कांग्रेस और खासकर सोनिया गाँधी के भ्रष्टाचार के खिलाफ कई केस लड़े है जिसमे कोयला घोटाला, 2G घोटाला, हेलीकाप्टर घोटाला, नेशनल हेराल्ड घोटाला जैसे कई केस शामिल है, डॉ स्वामी के ही नेशनल हेराल्ड वाले केस में सोनिया और राहुल गाँधी जमानत पर बाहर चल रहे है
इश्करण सिंह भंडारी ने कहा की - डॉ स्वामी अब पालघर के संतों का केस लड़ेंगे, वो इस केस को उठाएंगे, और अदालत के सामने रखेंगे, अब वो इस केस में शामिल हो रहे है तो पालघर के संतों को न्याय मिल सकेगा इसकी उम्मीद की जा सकती है
Great News- Dr @Swamy39 has agreed to take up the Palghar #Moblynching case, there has to be CBI investigation.— Ishkaran Singh Bhandari (@ishkarnBHANDARI) April 29, 2020
With Dr Swamy involved, no guilty will escape & Sadhus will get Justice.
Will Tweet & keep updating you all on developments.