पाकिस्तान की इमरान खान वाली सरकार के मंत्री नें दिल्ली में भाजपा की हार को लेकर खुशी जाहिर किया है। इमरान खान सरकार में विज्ञान व तकनीकी मंत्री फ़वाद हुसैन चौधरी नें कल एक बयान में कहा कि “दिल्ली चुनाव में चरमपंथी शासन की हार पर बहुत खुश हूँ ।”
फ़वाद नें आगे कहा कि “आशा है कि मोदी इस हार से सीखेंगे और नफरत की नीतियों की समीक्षा करेंगे।”
हालांकि इससे पहले भी फ़वाद नें दिल्ली में भाजपा को हराने की अपील की थी। जिसपर खुद केजरीवाल नें करारा जवाब देते हुए कहा था कि “दिल्ली चुनाव हमारा आंतरिक मामला है। इसमें आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजक देश का हस्तक्षेप हमें बिल्कुल मंजूर नहीं।”
Aww yeah kiya hua:) #BecharaModi https://t.co/TGc8DHhFya— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) February 11, 2020
Never knew for #BJP #Delhi is so unimportant, or may be election results made you guys think Delhi ko kia kerna hai, chotha sa tou shehr hai:) lollz.... anyways two cities that ruled India throughout history are Lahore and Delhi, so don’t underestimate Delhi... #BJPLosers https://t.co/JgsK3hrquo— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) February 9, 2020
Sane people of India has spoken and rejected the policies based on divisiveness , intolerance and religious extremism. Assembly elections 2020 | Exit polls predict big win for AAP; BJP likely to gain over 2015 tally - The Hindu #Delhi https://t.co/4Gx4Z7FAZV— Faraz Chaudhry (@Faraz999) February 8, 2020