शाहीन बाग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. ताजा जानकारी के मुताबिक शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने फैसला किया है कि वे गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर अपनी बात उनके सामने रखेंगे. बताया जा रहा है कि शाहीन बाग की सभी महिला प्रदर्शनकारी दोपहर 2 बजे अपनी मांगों के साथ गृह मंत्री के आधिकारिक आवास पर मुलाकात करने के लिए जाने वाले हैं. शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों की प्राथमिक मांग नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेना बताया जा रहा है.
#शाहिन_बाग बाग़ की दादी ने अभी थोड़ी देर पहले ऐलान किया कि कल दोपहर 2 बजे वो और उनके कुछ प्रदर्शनकारी साथी गृहमंत्री #अमितशाह से मिलने पहुंच रहे हैं! @AmitShah ने अभीहाल ही में अपील की थी कि #NRC_CAA के मसले पर वो बातचीत करने को तैयार हैं! क्या लगता है शाह मिलेंगे? मामला हल होगा?— Sumit Awasthi (@awasthis) February 15, 2020