बिहार में कन्हैया कुमार को लोगो ने दबोच लिया, साथ ही साथ कन्हैया कुमार के काफिले को भी घेर लिया गया, लोगो ने कन्हैय अकुमार की गाडी के सीसे भी तोड़ दिए, कन्हैया कुमार CAA को लेकर अपना एजेंडा चलाने तथा नरेंद्र मोदी सरकार के विरोध में बिहार में कार्यक्रम करने पहुंचा था
बिहार के सीतामढ़ी में कन्हैया कुमार को पहुंचकर CAA पर लोगो को अपना ज्ञान बांटना था, कन्हैया कुमार शिवहर से सीतामढ़ी की ओर जा रहा था पर तभी रस्ते में उसे देखकर लोगो ने उसके काफिले को रोक लिया और कन्हैया कुमार को गाडी से उतारने लगे
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार हमले में कन्हैया भी घायल हो गया, काफिले में शामिल दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। घायलों में एक ड्राइवर भी शामिल है। दो वाहनों के शीशे भी फूट गए हैं। बताया जाता है कि इस बाबत दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बता दें कि इसके पहले बुधवार को झंझारपुर में भारतीय कन्युनिस्ट पार्टी के नेता (CPI Leader) कन्हैया के काफिले को काला झंडा दिखाया गया था। झंझारपुर के बाद कन्हैया कुमार सुपौल पहुंचे थे।Bihar: Former JNU Students Union leader Kanhaiya Kumar injured after stones were pelted at his convoy in Supaul, today. Kanhaiya was heading towards Saharsa, after addressing a rally in Supaul at the time of incident. More details awaited. pic.twitter.com/IzJhtWzxiB— ANI (@ANI) February 5, 2020