महिला पुलिस को सिकुड़ती ठंड में नंगे पैर चलती बूढ़ी औरत न देखी गई उन्होंने दुकान ले जाकर औरत के लिए चप्पलें ख़रीदी, अब तारीफ़ हो रही है।
एक सोशल मीडिया यूज़र लिखते हैं पुलिस का भी दिल होता है मग़र हम देख नहीं पाते, दूसरे लिखते हैं शुक्रिया, कुछ लिखते हैं हमें आप पर गर्व है।
जी हाँ शायद आप समझ गए होंगे ये सुहावने शब्द किसके लिए लिखे गए होंगे। दरअसल पुलिस के लिए थे, और नज़दीक उत्तरप्रदेश के बस्ती पुलिस ख़ातिर।
शुक्रवार का दिन था बस्ती शहर में एक अनजान बुज़ुर्ग महिला नंगे पांव इस ठिठुरती ठंड में अपनी गली नाप रही थी।
ये दृश्य देखकर बस्ती पुलिस में आपातकालीन सेवा कॉल 112 में तैनात महिला आरक्षी कुलदीप कौर थोड़ी सहमी कि कैसे ये बुज़ुर्ग ठंड में बिना चप्पल चल रही है।
फ़िर कुलदीप नें बड़ा दिल दिखाते हुए बुज़ुर्ग को पास की जूते चप्पल की दुकान ले गईं वहां उनके लिए चप्पलें ख़रीद कर पहना दिया।
बुज़ुर्ग माँ भावुक हो गईं, जब उन्हें नंगे पैर चलते देख बस्ती में #PRV0828 पर नियुक्त महिला आरक्षी कुलदीप कौर ने उन्हें दुकान ले जा कर चप्पलें दिलवाई। #HamareBuzurg@Uppolice @bastipolice pic.twitter.com/ArDzIqDwv8— Call 112 (@112UttarPradesh) January 2, 2020
टिप्पणी पोस्ट करें