मेरठ में पोलियो टीकाकरण टीम अपने अभियान के लिए गई हुई थी, वहां कुछ लोगो शक हुआ और उनको लगा ये टीम एनआरसी और CAA के डेटा को इकठ्ठा कर रही है, उसके बाद लोगो ने पोलियो टीकाकरण टीम को बंधक बना लिया, फिर मेरठ पुलिस ने इनको बंधको से छुड़ाया ।
ऐसा पहला मामला नहीं है जब ऐसे खबर आयी हो ,हाल ही में केरल में भी एक पोलियो टीम के आशा कार्यकर्ता पर कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगो ने हमला कर दिया था, फिर कैसे कैसे उनकी जान पुलिस ने बचाई थी ।
मेरठ: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार-''आज हमारी टीम पोलियो टीकाकरण शिविर के लिए गई थी और उन्होंने पोलियो सर्वेक्षण के लिए बच्चों के बारे में कुछ जानकारी मांगी। स्थानीय लोगों को संदेह हुआ कि NPR गणना के लिए सवाल पूछे जा रहे हैं वो टीम के साथ दुर्व्यवहार करने लगे।”(25/01/2020) https://t.co/hXaj8MhJ0q pic.twitter.com/pHimz0xzTT— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2020
टिप्पणी पोस्ट करें