पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पथराव का मामला सामने आया है। यहां भीड़ ने शुक्रवार देर शाम को गुरुद्वारा में पत्थर बरसाए । इस दौरान विरोध कर रहे लोगों ने गुरुद्वारे को घेर लिया और सिखों के खिलाफ नारेबाजी की।
रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे जल्द ही इस जगह का नाम ननकाना साहिब से गुलाम-ए-मुस्तफा करवाएंगे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कोई भी सिख ननकाना में नहीं रहेंगे। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए कई पत्थरबाजों को गिरफ्तार कर लिया । पत्थरबाजी के दौरान कई लोग गुरुद्वारे के अंदर ही मौजूद है।
गुरुद्वारे को घेरकर पत्थरबाजी करने वाली भीड़ का नेतृत्व मोहम्मद हसन नाम के व्यक्ति का परिवार कर रहा है। मोहम्मद हसन वही व्यक्ति है जिसने गुरुद्वारे के ग्रंथी की बेटी का अपहरण करके उसका धर्मांतरण किया था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रदर्शनकारी कह रहे हैं कि ननकाना साहिब में कोई सिख नहीं बचेगा।
Food for thought— Tarek Fatah (@TarekFatah) January 3, 2020
for @INCIndia and @cpimspeak:
Pakistani man who forcibly converted a Sikh girl to Islam and then married her, threatens to wipe out every Sikh from the Sikh holy city of #NankanaSahib currently under Pakistani occupation.
pic.twitter.com/1IIChycyo8
टिप्पणी पोस्ट करें