हमारे देश में किसी के निधन पर , जवानो के शहीद होने पर , किसी के हत्या पर जश्न मनाने का प्रचलन हो गया है , आपको याद होगा जब कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में हमारे सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गये थे तो पूरा देश शोक में डूबा था , तो उसी समय हमारे देश में कुछ लोग इस हमले का जश्न मना रहे थे
आपको याद होगा जब हमारे श्रधेय पूर्व प्रधानमंत्री "अटल बिहारी वाजपेयी" के निधन के बाद भी देश के शांतिप्रिय समुदाय के लोगो ने जश्न मनाया था , पूर्व विदेश मंत्री "सुषमा स्वराज" जी और अरुण जेटली जी के निधन पर भी लोगो ने जश्न मनाया था..
और अब जब कमलेश तिवारी की हत्या हुयी है तो अभी ऐसे कई लोगो ने सोशल मीडिया फेसबुक , ट्विटर जैसे प्लेटफार्म पर लोग जश्न मना रहे है , ये काफी दुर्भाग्य की बात है , इन स्क्रीनशॉट से पता चल जायेगा की कमलेश तिवारी की हत्या के बाद कैसे कुछ जिहादी तत्व जश्न मना रहे है. कौन है ये लोग आप खुद देखिये
टिप्पणी पोस्ट करें