देशभर में दिवाली धूमधाम से मनाई जा रही है। बॉर्डर की रक्षा में तैनात सैनिक भी अपने तरीके से दिवाली मना रहे हैं।
देशभर में दिवाली धूमधाम से मनाई जा रही है। बॉर्डर की रक्षा में तैनात सैनिक भी अपने तरीके से दिवाली मना रहे हैं। इंटरनेशल बॉर्डर हो या फिर एलओसी, बॉर्डर का कोना-कोना रौशन है। देश की सुरक्षा करने वाले जवान नाच गा कर, दीए जलाकर, पटाखें फोड़कर त्योहार मना रहे हैं।
वैसे तो दिवाली आज रात मनाई जाएगी लेकिन बॉर्डर पर दिवाली का जश्न कल रात से ही शुरू हो गया है। श्रीनगर में सेना के जवानों ने पहले आतिशबाजी की और फिर नाच गाकर जश्न मनाया। सांबा में आंतरिक बॉर्डर पर शाम ढलते ही बीएसएफ के जवानों ने जला दिया है। बाद में आतिशबाजी हुई और भक्तिमय गानों पर जवानों ने डांस किया।
बीएसएफ की 72 वीं बटालियन ने दिवाली मनाई। अनार और फुलड़ियाँ जलाई गई और फिर डांस भी हुआ। यहां बीएसएफ के ऑफिसिएटिंगैंडेंट परमजीत सिंह ने कहा कि वह देशवासियों को पूरा यकीन दिलाते हैं कि सेना कुछ भी ऐसा नहीं करेगी, जिससे लोगों को महसूस हो।
टिप्पणी पोस्ट करें